Murder in UP: फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात, मुंबई से बुलाया प्रेमी और परिजनों के साथ मिलकर की हत्या
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को उसके परिजनों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। युवक से जब पिता का संपर्क नहीं हो पाया तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक युवक मुंबई से अपने घर लौट रहा था। घटना की जानकारी तब हुई जब मलांव रोड पर युवक का बैग पड़ा मिला। मृतक महेंद्र कुमार उर्फ छोटू (28) मुंबई में रहकर काम करता था।
महेंद्र कुमार का थरियांव के रामपुर थरियांव निवासी 21 वर्षीय शिखा देवी से तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 30 दिसंबर को महेंद्र मुंबई के लिए घर से निकला था। वह मुंबई पहुंचा, लेकिन उसकी प्रेमिका ने उसे वापस बुला लिया। फतेहपुर वापस लौटे महेंद्र कुमार उर्फ छोटू की उसकी प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।
घटना से इलाके में फैली सनसनी
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: मुखबिर के शक में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवक का शव कुएं में मिलने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर भयभीत हैं। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने इस मामले में बताया कि 4 जनवरी को एक महेंद्र नाम के युवक की गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी। साथ ही युवक की प्रेमिका और उसकी मां से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि युवक अपनी प्रेमिका के घर आया था, जहां युवती के परिजनों द्वारा युवक को मारपीट कर उसके शव को एक कुएं में फेंक दिया गया। कुएं से शव को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल प्रेमिका, उसकी मां को गिरफ्तार किया है। हालांकि पिता और भाई फरार बताए जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: