

यूपी के देवरिया में शुक्रवार को एक मामूली से बात पर हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया में मनचले बेखौफ घूम रहे हैं और दिनदहाड़े कानून को चुनौती दे रहे हैं। खुखूंद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात तेज बाइक चलाने से मना करने पर मनबढ़ों ने शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक शख्स की पहचान खुखूंद थाना क्षेत्र के दिनेश गुप्ता (50) के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात दिनेश गुप्ता ने गांव के विनय यादव को तेज बाइक चलाने से मना किया जिस पर वह आग बबूला हो गया और विवाद करने लगा। विवाद को बढ़ने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल दिनेश को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।