Crime in Meerut: 20 दिनों में लिखी हत्या की कहानी, कुछ रुपये के लिए साथी बना जल्लाद, पढ़िए रोंगटे खड़े करने वाली खबर

मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक लड़के की हत्या कुल 10 हजार रुपये के लिए हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत पैदा हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

मेरठ: लूडो की बाजी में हारे 10 हजार रुपये ने एक किशोर की जान ले ली। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उमर गार्डन निवासी 16 वर्षीय मोहम्मद उमर की हत्या समर गार्डन निवासी अमन उर्फ इकराम ने कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

क्यों हुई हत्या?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अमन और उमर के बीच बीते तीन दिनों से लूडो में पैसों की बाजी लग रही थी। हार-जीत पर हर दिन 500 रुपये की शर्त लगाई जा रही थी। इसी दौरान उमर कुल 10 हजार रुपये हार गया। गुरुवार को जब अमन ने उमर से रकम की मांग की तो उमर ने देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया।

कैसे शुरू हुआ विवाद

अमन ने पहले उमर को थप्पड़ मारा, जिस पर उमर ने भी जवाबी थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में अमन ने उमर का गला घोंट दिया। जिससे वह बेहोश हो गया, लेकिन जब देखा कि उमर की सांसें चल रही हैं तो अमन ने उसे घसीटकर पास के जंगल में ले जाकर पायजामे के नाड़े से फंदा बनाकर पेड़ पर लटका दिया। जिससे मामला आत्महत्या का लगे।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या को छिपाने के लिए उमर का मोबाइल, चप्पल और अपने पहने हुए कपड़े एक पॉलिथीन में डालकर पास के गेहूं के खेत में छिपा दिए थे। मोबाइल का सिम निकालकर अपने पास रख लिया और मोबाइल को बिजली के खंभे के पास छिपा दिया। गुरुवार रात लगभग 9:45 बजे उमर का शव बजौट गांव के जंगल में पेड़ पर लटका मिला। अगले दिन परिजनों ने मोर्चरी में शव की पहचान की। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए अमन उर्फ इकराम पर आरोप लगाया।  

पुलिस ने जब अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल, सिम, चप्पल और कपड़े बरामद कर लिए हैं।

Published :