IPL 2021: चेन्नई में आज मुंबई का सामना पंजाब किंग्स से, पंजाब की टीम में होगा बदलाव, जानिए कैसा होगा प्लेइंग इलेवन

डीएन ब्यूरो

आईपीएल के 14वें सीजन के 17वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। लगातार हार झेल रही पंजाब की टीम में इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंजाब किंग्स (फाइल फोटो)
पंजाब किंग्स (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आईपीएल के 14वें सीजन के 17वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। लगातार हार झेल रही पंजाब टीम आज जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी। आज के मैच में पंजाब की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

पंजाब ने जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से उसकी टीम जूझती रही है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बना पाई। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अभी तक अदद संयोजन स्थापित करने में नाकाम रही है।

पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है। उसके गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

पंजाब किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोजेस हेनरिकेज, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ खान, फेबियन ऐलन, मोहम्मद शमी, एम अश्विन, अर्शदीप सिंह।










संबंधित समाचार