Mumbai: स्पेशल कोर्ट ने ISIS मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को NIA की हिरासत में भेजा

मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल और आतंकी साजिश रचने के एक मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को बुधवार को 14 अगस्त तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 12:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल और आतंकी साजिश रचने के एक मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को बुधवार को 14 अगस्त तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एनआईए ने मामले की जांच को महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) से अपने हाथ में ले लिया है। एटीएस ने इस संबंध में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद पांचों आरोपियों-- मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान, मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी, कादिर दस्तगीर पठान, सिमा नसरुद्दीन काजी और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला--को यहां एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया।

एजेंसी ने मामले की आगे की जांच और आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत का हवाला देते हुए उन्हें नौ दिनों के लिए हिरासत में देने की मांग की थी।

एनआईए की विशेष अदालत के न्यायाधीश ए. एम. पाटिल ने पांचों आरोपियों को 14 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।