आतंकवाद से संबंधित मामले में दो आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेजा गया
मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार दो व्यक्तियों को शुक्रवार को एक बार फिर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। इससे पहले एजेंसी ने अदालत से कहा कि आरोपियों ने राजस्थान में दर्ज आतंकवाद से संबंधित मामले के आरोपियों को “धन और आश्रय” प्रदान किया था।