मुंबई के सबसे बड़े गणेशोत्सव मंडल का ऐतिहासिक फैसला, गणपति बप्पा के नाम होगा ये नेक काम
देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार मुबंई के गणेशोत्सव को लेकर कुछ आयोजकों ने इस बार बेहद बड़ा और एतिहासिक निर्णय लिया है। पढिये, पूरी खबर..
मुंबई: कोरोना महामारी के संकट के मद्देनजर देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार मुबंई के गणेशोत्सव को लेकर इस बार कुछ अहम और एतिहासिक निर्णय लिये गये हैं। मुंबई के सबसे बड़े आयोजक लालबाग गणेश मंडल ने गणेशोत्सव की धनराशि को इस बार मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान देने और एलएसी व एलओसी पर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
कोरोना के चलते मुंबई के अनेक गणेशोत्सव मंडलों ने भी इस बार छोटे आकार की मूर्तियों की प्रतिस्थापना करने का निर्णय लिया है। साथ ही आयोजन के दिनों को भी घटा दिया गया। सबसे बड़े लोकप्रिय गणेश मंडल लालबाग का राजा ने इस बार गणेशोत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें |
भंसाली की अगली फिल्म में दिखेगी दबंग स्टार और डिंपल गर्ल की केमिस्ट्री
Instead of celebrating Ganeshotsav in a grand way, Labaughcha Raja Mandal will donate the amount to CM's Relief Fund. We will also felicitate families of martyrs who have lost their lives at LOC & LAC: Sudhir Salvi, Secretary of Lalbaugcha Raja Ganeshotsav Mandal https://t.co/BT5uTkfFC4 pic.twitter.com/unI3cbkGmR
— ANI (@ANI) July 1, 2020
लाल बाग गणेश मंडल के महासचिव सुधील सालवी ने कहा कि गणेशोत्सव के आयोजन को लेकर पर मंडल की बैठक ये एकमत से यह निर्णय लिया गया कि इस बार राजा की मूर्ति की प्रतिस्थापना नहीं की जायेगी। लालबाग के राजा का दर्शन करने के आनेवाले करोड़ों श्रद्धालुओं को अगले साल तक इसके इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें |
जाने, कौन सी पिक्चर में संजय दत्त ने काम करने से किया मना
उन्होंने कहा कहा कि मंडल ने इस बार शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने और मंडल की धनराशि को सीएम रिलीफ फंड में दान देने के निर्णय लिया है।
मुंबई समेत महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रदेशों और शहरों में शामिल है। इसी संकट को ध्यान में रखते हुए मंडल ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।