Mumbai: जानिए कल्याण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कैसे उतरी पटरी से

मुंबई के कल्याण में शुक्रवार रात ट्रेन हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 8:17 AM IST
google-preferred

कल्याण: ठाणे जिले (Thane district) के कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर शुक्रवार रात सीएसएमटी की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर (Derail) गया। यह घटना कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई। इस दुर्घटना में किसी के हताहत (Injured) होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन डाउन लाइन पर ट्रेन (Train) सेवाएं प्रभावित हुईं। घटना की सूचना मिलने पर कल्याण में रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया। 

कोई हताहत नहीं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह दुर्घटना रात 8.55 बजे हुई जब कसारा से सीएसएमटी जाने वाली लोकल ट्रेन कल्याण रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उसी समय गार्ड की तरफ का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन में कम यात्री थे और यह पहले ही कल्याण स्टेशन पर पहुंच चुकी थी, जिसके कारण इसकी गति कम थी। इससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

सेंट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता डॉ स्वप्निल नीला ने बताया कि पटरी से उतरने की घटना से कल्याण और सीएसएमटी के बीच ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

रेलवे ने दिया ये बयान

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकने वाली थी, तब उसकी गति धीमी थी और पिछला डिब्बा पटरी से उतर गया।

मध्य रेलवे के बुलेटिन के अनुसार, पटरी से उतरने के कारण सीएसएमटी से रवाना होने वाली चार लंबी दूरी की ट्रेनों को कल्याण-कसारा मार्ग के बजाय दीवा-पनवेल-पुणे के रास्ते भेजा गया है।

मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के डीआरएम ने एक्स पर संदेश में कहा कि हादसे की तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल समस्या के कारण मुख्य लाइन सेवाएं समय से पीछे चल रही हैं। असुविधा के लिए खेद है।'

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/