Mumbai: नोटरी से धोखाधड़ी और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों पर जाली हस्ताक्षर, दो भाइयों के खिलाफ हुई ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

ठाणे पुलिस ने दस्तावेजों को प्रमाणित करने वाले अधिकारी (नोटरी) से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जीवाड़े के खिलाफ मामला दर्ज
फर्जीवाड़े के खिलाफ मामला दर्ज


ठाणे: ठाणे पुलिस ने दस्तावेजों को प्रमाणित करने वाले अधिकारी (नोटरी) से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि नोटरी की शिकायत के अनुसार, पड़ोसी मुंबई के बोरीवली के रहने वाले आरोपियों ने दो मौकों पर जाली हस्ताक्षर किए और फरवरी 2020 व नवंबर 2021 में बनाए गए दो नोटरी दस्तावेजों पर जाली मुहर मुहर का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें | Republic TV: अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता ने बताया कि एक संपत्ति की बिक्री और कुछ उपकरणों की खरीद के संबंध में तैयार किए गए नोटरी दस्तावेजों में पंजीकरण संख्या भी नहीं थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिकायत के आधार पर, काशीमीरा पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 , 465, 467 और 468 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें | Bollywood: रानी मुखर्जी ने ‘रख तू हौसला’ गीत के जरिये मुंबई पुलिस को इस तरह किया सलाम

उन्होंने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार