Mumbai: सोनू सूद के खिलाफ BMC ने दर्ज कराया केस, लगाया ये आरोप, जानें क्या है मामला
एक्टर सोनू सूद की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबईः एक्टर सोनू सूद की भी मुसीबत बढ़ गई है। बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें |
Corona in Mumbai: कोरोना की लहर पर महाराष्ट्र सरकार सख्त, अब मुंबई आने वाले लोगों के लिए लागू होंगे ये नियम
बीएमसी की नजर सोनू के जुहू में स्थित 6 मंजिला उस रिहायशी इमारत पर गई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने इसे एक होटल में तब्दील कर लिया। बीएमसी का कहना है कि- एक्टर ने इसके ऐसा करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली है। बीएमसी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि सोनू सूद के खिलाफ महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए। बीएमसी का कहना है कि एक्टर ने महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग एक्ट के सेक्शन 7 के तहत दंडनीय अपराध किया है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: BMC ने पेश किया बजट 2021-22, जानिए किसको क्या मिला
वहीं दूसरी ओर सोनू सूद की तरफ से या उनकी टीम की तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है। बीएमसी के मुताबिक सोनू को पहला नोटिस पिछले साल 27 अक्टूबर को दिया गया था। उस समय सोनू को एक महीने के अंदर जवाब दाखिर करना था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद 4 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन में फिर से उनकी तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।