Aryan Khan: क्रूज़ ड्रग्स केस में रिहाई के बाद पहली बार NCB के सामने पेश होने पहुंचे आर्यन खान, जानिये क्या है वजह
क्रूज़ ड्रग्स मामले में जमानत पर रिहा हुए आर्यन खान शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश होने एनसीबी दफ्तर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्यों पेश हुए आर्यन खान
मुंबई: क्रूज़ ड्रग्स मामले में जमानत पर रिहा हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश होने के लिए मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचे। क्रूज ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किये गये आर्यन खान को 29 अक्टूबर को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद वह 30 अक्टूबर को जेल से रिहा हुए। मिलने के बाद आर्यन आज एक बार एनसीबी के सामने पेश होने पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Aryan Khan: ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को नहीं मिल सकी जमानत, जेल में कटेगी रात, जानिये ये वजह
आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ निश्चित शर्तों पर जमानत दी हुई है। हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों के मुताबिक आर्यन खान को साप्ताहिक आधार पर हर शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश होना होगा। हाई कोर्ट के इसी निर्देश के चलते आर्यन खान शुक्रवार को अपनी उपस्थिति के लिए एनसीबी के सामने पेश हुए।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को मिली क्लीनचिट, समीर वानखेड़े पर हो सकता एक्शन
आर्यन खान को हाई कोर्ट से 14 शर्तों पर जमानत मिली थी। इनमें से एक शर्त आर्यन खान को हर शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाना भी शामिल है। इसी आदेश का पालन करते हुए आर्यन खान आज एनसीबी के सामने पेश हो रहे हैं।