जाने, कौन सी पिक्चर में संजय दत्त ने काम करने से किया मना

अभिनेता संजय दत्त ने स्पेशल अपीयरेंस की वजह से टोटल धमाल में काम करने से मना कर दिया है। अब टोटल धमाल में अभिनेता अजय देवगन का चयन किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2018, 6:47 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार इंद्र कुमार सुपरहिट फिल्म रही धमाल का तीसरा संस्करण बना रहे है। पहले बनी धमाल के पार्ट-1 व पार्ट-2 में संजय दत्त ने अभिनय किया था, लेकिन संजय दत्त ने तीसरे संस्करण टोटल धमाल में काम करने से मना कर दिया है। जिसकी वजह से अब संजय दत्त की जगह अजय देवगन का चयन किया गया है। इन्द्र कुमार चाहते थे संजय दत्त मना नहीx करेंगे क्योंकि उनके रिश्ते उनके साथ में अच्छे है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: जाने, क्यों बेहतर लेखक की तलाश में जुटे हैं सनी देओल 

जानकारी मिल रही थी कि संजय दत्त अपनी फिल्म प्रस्थानम के टाइट शेड्यूल के कारण टोटल धमाल में काम करने से मना कर दिया है, जिसका कारण यह है कि संजय दत्त इन्द्र कुमार से नाराज चल रहे थे, उनकी नाराजगी की वजह यह थी कि टोटल धमाल में संजय दत्त को कोई स्पेशल रोल नही दिया गया महज उन्हे एक कैमियो का रोल मिल रहा था जिसकी वजह से नाराज होकर संजय दत्त ने फिल्म में काल करने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नवाजउद्दीन ने अपने सभी साथी कलाकारों को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने क्या कहा.. 

टोटल धमाल फिल्म में अजय देवगन के साथ- साथ माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी जैसे कलाकार फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म सात दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।