जाने, क्यों बेहतर लेखक की तलाश में जुटे हैं सनी देओल

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र पर बायोपिक बना सकते हैं, लेकिन सनी देओल का मानना है कि वह ऐसा तभी करेंगे जब उन्हें इसके लिए अच्छे राइटर मिलेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

पिता धर्मेन्द्र  के साथ सनी देओल
पिता धर्मेन्द्र के साथ सनी देओल


मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। धर्मेन्द्र से हाल ही में जब उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह खुद पर बायोपिक बनाने के मूड में नहीं हैं। लेकिन उनके पुत्र सनी देओल ने कहा है कि वह अपने पिता पर बायोपिक बनाना चाहते हैं और वह ऐसा तभी करेंगे अगर उन्हें इसके लिए अच्छे राइटर मिलें।

यह भी पढ़ें: नवाजउद्दीन ने अपने सभी साथी कलाकारों को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने क्या कहा..

सनी देओल ने कहा कि यह अच्छा आइडिया है, लेकिन जब भी अपने पापा की कहानी कहेंगे तो इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि वह सही तरीके से इसे फिल्माए, वह इसके लिए सही राइटर और निर्देशक की तलाश करेंगे। उनका मानना है कि ऐसा निर्देशक होना चाहिए, जो समय दे सके और खुद मेरे पापा भी पूरी तरह से इसमें शामिल रहें। चूंकि उनके बारे में हर कोई काफी कुछ जानते हैं तो उसे सही रूप में ही दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें: इस दक्षिण भारतीय फिल्म को हिंदी में बनाएंगे संजय लीला भंसाली 

सनी देओल से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनका चेहरा पापा से मिलता है, लेकिन उन्हें लगता है कि वह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।
 










संबंधित समाचार