नवाजउद्दीन ने अपने सभी साथी कलाकारों को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने क्या कहा..

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने अपने सभी साथी कलाकारों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें, क्या कहा नवाजउद्दीन ने..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2018, 7:14 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजउद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह अपने सभी साथी कलाकारों से असुरक्षित महसूस करते हैं। नवाज़ुद्दीन का कहना है कि किसी भी कलाकार का विनम्र होकर यह कहना कि काम करते समय साथी कलाकारों से इनसिक्यॉरिटी नहीं होती, यह बात सही नहीं लगती है।

यह भी पढ़ें: "कॉफ़ी विद करण" के लिए एक बार फिर से हो जायें तैयार, इस दिन हो रहा है प्रीमियर..

नवाजउद्दीन ने कहा कि जब भी किसी ऐक्टर के साथ काम करते हैं तो सभी तरह की भावनाएं मन में आती हैं। प्यार, नफरत, जलन और इनसिक्यॉरिटी भी।

यह भी पढ़ें: 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में पहली गेस्ट होंगी प्रियंका चोपड़ा

उन्होंने कहा कि काम करते समय सीनियर और जूनियर कुछ नहीं होता, इस समय तो माहौल ऐसा है कि आपने थोड़ी सी कोई लापरवाही की और कोई जूनियर आपको लपेट कर पीछे छोड़ देगा। नवाज ने कहा , “आज की जनरेशन के सामने टिकना बहुत मुश्किल है। जो नए चेहरे फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे हैं, वह बहुत टैलेंटेड और तेज हैं।

मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं होता कि मैं काम के मामले में अपने सभी सीनियर और जूनियर साथियों से बेहद असुरक्षित महसूस करता हूं।

 

No related posts found.