Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ में बदले हालात, कड़ी सुरक्षा, जानिये ताजा स्थिति
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद जिले में धारा 144 लागू है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन खुद सड़क पर उतर गए हैं। साथ में भारी संख्या में पुलिस बल भी की मौजूद दिख रही है।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के पैतृक शहर गाजीपुर में भारी सुरक्षा के बीच पसरा सन्नाटा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्तार अंसारी मऊ की सदर सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा। इस समय भी मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सदर की सीट से विधायक है।
यह भी पढ़ें |
मऊ: मुख्तार की मौत के बाद मन्ना की तस्वीर पर परिवार वालों ने चढ़ाई फूल-माला, जानिये 14 साल पुरानी खौफनाक घटना
ऐसे में मऊ शहर में मुख्तार अंसारी के प्रभाव को देखते हुए पुलिस काफी सचेत हो गई है। पुलिस के साथ-साथ पीएसी और अर्ध सैनिक बल के जवान भी सड़क पर उतरे हुए है।
एसपी मऊ ने बताया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जनपद में धारा 144 लागू है। पूरे जिले में पुलिस की टीम गश्त पर हैं। जिले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी की सबसे बड़ी खबर: मुख्तार अंसारी की मौत, देखिये वीडियो
यह भी पढ़ें |
मऊ: ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम
मऊ से ताल्लुक रखने वाले अंसारी को लेकर माना जाता है कि उनका गाजीपुर और वाराणसी जिलों और इससे सटे इलाकों में खासा प्रभाव था। लिहाजा पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव है, अराजक तत्वों के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई थी और वह बांदा की जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे।