

गुरुवार को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। पढ़िये यहां
बांदा: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।
Banda: Medical Bulletin of Mukhtar Ansari #Banda #MukhtarAnsari #Died #Death pic.twitter.com/Z0bhlnpWX5
— Dynamite News (@DynamiteNews_) March 28, 2024
मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी है।
दिल का दौरा पड़ने के बाद इसका निधन हुआ है।
गुरुवार रात 8.25 बजे उसका निधन हुआ।
#मऊ में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शहर भारी संख्या में फोर्स तैनात
कोतवाली थाने से क्षेत्र में फोर्स निकली, जगह जगह फोर्स को किया गया तैनात
पुलिस अधीक्षक इलामरन जी ने थाने की फोर्स सहित पीएसी को किया तैनात
मऊ शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनात#Banda #MukhtarAnsari #Died… pic.twitter.com/LnK5rZPqFo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 28, 2024
जैसे ही मुख्तार की तबियत बिगड़ी, उसके तुरंत बाद उसे बांदा मेडिकल कालेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी।