Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा

डीएन ब्यूरो

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है। कल शनिवार को गाजीपुर में ही मुख्तार सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी ने बीती गुरूवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया। बांदा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार का शव शुक्रवार देर रात को उसके पैतृक शहर गाजीपुर पहुंचेगा। शनिवार को मुख्तार को मुहम्मदाबाद में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: मुख्तार की मौत की होगी जांच, पोस्टमार्टम पर परिजनों ने उठाये सवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुख्तार अंसारी के पैतृक जनपद गाजीपुर के कई क्षेत्रों में भारी सुरक्षा के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार की तैयारियां भी जारी है।

गाजीपुर में लोगों की भीड़ मुख्तार के पैतृक आवास फाटक पर जुटी हुई है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ में बदले हालात, कड़ी सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देर रात तक तक मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। उसके बाद कल यानी 30 मार्च को जनाजे की नमाज के बाद मुख्तार अंशारी के शव को उसके पैतृक घर मुहम्मदाबाद में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। 

एसपी ने बताया कि काफिले को पास कराने के लिए रास्ते भर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अफसरों की टीम पूरे रास्ते की निगरानी कर रही है। 

मुख्तार का शव और जनाजा जिस रुट से गुजरेगा, उस पर पड़ने वाली बस्ती और इलाकों में कहीं पर भी किसी प्रकार की भीड़ न जुटे, इसकी भी पुलिस निगरानी कर रही है।










संबंधित समाचार