Tejasvi Surya Controversy: विमान में खोला आपातकालीन दरवाजा, जानिये इस विवाद पर क्या बोले सांसद तेजस्वी सूर्या
बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पिछले महीने एक विमान का कथित तौर पर आपातकालीन दरवाजा खोलने को लेकर जारी विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरु: बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पिछले महीने एक विमान का कथित तौर पर आपातकालीन दरवाजा खोलने को लेकर जारी विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सूर्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपना और दूसरों का समय खराब नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि अधिकृत लोगों ने इस पर बात की है।
यह भी पढ़ें |
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में भूचाल: सीनियर आईएएस ने पूछा क्यों रही बैठक से गायब तो महिला आईएएस ने कहा- Sexual harassment
सूर्या ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले ही इंडिगो एयरलाइन के अधिकारी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (ज्योतिरादित्य सिंधिया), मेरे सह-यात्री और चश्मदीद अन्नामलाई, पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख और दो अन्य यात्रियों ने बात की है कि वास्तव में क्या हुआ था।’’
सांसद ने कहा, ‘‘मैं अपना और आपका समय खराब नहीं करना चाहता क्योंकि कांग्रेस और अन्य लोग इसके बारे में बार-बार बात करते रहे हैं। अधिकृत कुछ लोगों ने उचित स्पष्टीकरण जारी किया और तथ्यों को बताया है। आप उसे देख सकते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
सूर्या ने दिसंबर 2022 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान का कथित तौर पर आपात द्वार गलती से खोल दिया था।