Gorakhpur में नवजात बच्चे को सांसद Ravi Kishan ने दिया अपने बेटे का नाम

गोरखपुर में सदर सांसद रवि किशन ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला महिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक नवजात बच्चे को अपने बेटे का नाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 December 2024, 2:16 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोरखपुर में भी सामाजिक सेवा और जागरूकता के विभिन्न आयोजन किए गए।

सांसद रवि किशन ने अस्पताल का किया दौरा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गोरखपुर में सदर सांसद रवि किशन ने जिला महिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में महिलाओं और बच्चों के बीच मिठाई और फलों का वितरण किया और मरीजों से उनका हाल जाना। 

नवजात बच्चे का किया नामकरण

इस अवसर पर सांसद ने सभी को शुभकामनाएं दीं और अटल जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक नवजात बच्चे का नामकरण करते हुए उसे 'सक्षम' नाम दिया, जिससे वहां उपस्थित लोगों में उत्साह का माहौल रहा।

जिला महिला अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम के अलावा शहर में कंबल वितरण, पदयात्रा और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम और अस्पतालों में फल व मिष्ठान वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा की गई।

'यह बहुत अच्छा अनुभव था'

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने यहां महिला अस्पताल में सभी को फल वितरित किए, नवजात शिशुओं के परिवारों से मिले। सभी ने अटल जी की यादों और कविताओं का मनन किया। यहां आकर और सभी नवजात शिशुओं से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह बहुत अच्छा अनुभव था।"

कार्यक्रम में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा 

इन कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन वाजपेयी जी के योगदान को याद करने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास था। गोरखपुर के नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और अटल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्रिसमस और तुलसी दिवस की शुभकामनाएं दी

वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद रवि किशन ने क्रिसमस के अवसर पर अपने सभी फैंस और क्रिश्चियन कम्यूनिटी को इस त्योहार की बधाई भी दी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज तुलसी दिवस भी है तो सभी हिंदुओं को तुलसी दिवस की शुभकामनाएं।