MP News: पूर्व गृह मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां पूर्व गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी से हड़कंप पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

रतलाम: मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया।
क्या है मामला
यह भी पढ़ें |
हद कर दी पापी ने! पिता को गाली देने से रोकने पर लड़की से हैवानियत
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक 2 अप्रैल को शाम में उनके फेसबुक पेज और वॉट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मैसेज भेजा गया था। इसमें लिखा था घर से बाहर न निकले कोठारी जी, जीवन कर दिया जाएगा समाप्त।
शिकायत पर जांच शुरू
यह भी पढ़ें |
MP News: अचानक हवा में उड़ने लगे नोट, लूटने पर दौड़ पड़ी भीड़, जानें क्या है पूरा मामला
इस धमकी के बाद हिम्मत कोठरी के बेटे और उनके निजी सचिव ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर जांच शुरू की। वहीं इस मामले में रतलाम पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि आरोपी का नाम मनीष सोनी है। जोकि रतलाम जिले के डोसी गांव का निवासी है।वहीं पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से अस्वस्थ भी हो सकता है। जांच के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पूछताछ अभी जारी है।