MP News: उज्जैन में भाजपा नेता की हत्या, बदमाशों ने पत्नी को भी नहीं बख्शा, जानिये पूरी वारदात

डीएन संवाददाता

मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपराधियों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डबल मर्डर से सनसनी
डबल मर्डर से सनसनी


भोपालः मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में अपराधियों ने भाजपा नेता (BJP Leader) और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना उज्जैन के देवास रोड पर स्थित पिपलौदा गांव की है। यहां शनिवार को पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की उनके घर में हत्या कर दी गई। 

यह भी पढ़ें- बरेली में डबल मर्डर से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घर का सामान अस्त-व्यस्त पाया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक भाजपा से जुड़े थे।  

क्या बोली पुलिस?

घटना पर पुलिस ने कहा कि डकैती की कोशिश के दौरान लुटेरों ने हत्या कर दी होगी। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- राजेश को मिली नर्मदा घाटी, मनीष को वित्त, MP में एक दर्जन IAS के तबादले 

पूर्व सीएम कमल नाथ ने कही ये बात

घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने X पर लिखा, ''उज्जैन में भाजपा नेता श्री रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने आगे लिखा,  "छिन्दवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं। मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूँगा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएँ और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्यप्रदेश को सबके लिये सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।"










संबंधित समाचार