मप्र : बोरवेल में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में मंगलवार को बोरवेल में गिरने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बोरवेल में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत
बोरवेल में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत


अलीराजपुर:  मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में मंगलवार को बोरवेल में गिरने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़के को बोरवेल से निकाल लिया गया लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | Betul Tanmay Sahu: दुवाएं हुईं बेअसर, बचाव अभियान भी फेल, बोरवेल में गिरे मासूम तन्मय ने हारी जिंदगी की जंग

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। व्यास ने बताया कि लड़का करीब 20 फुट की गहराई पर फंस गया था।

उन्होंने बताया कि मशीन की मदद से एक समानांतर गड्ढा खोदा गया और बच्चे को निकालने में कामयाबी मिली, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | सात साल का लोकेश आखिर हार गया जिंदगी की जंग, 24 घंटे की मशक्कत भी नहीं आई काम

व्यास ने कहा, ‘‘हम बोरवेल मालिक और बोरिंग मशीन ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं, जिन्होंने गड्ढा खोदा और उसे खुला छोड़ दिया।’’

 










संबंधित समाचार