नितिन गडकरी की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर की जोजिला नहर से संबंधित समझौते पत्र पर हस्ताक्षर

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में आज परिवहन भवन में एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।

Updated : 24 January 2018, 8:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत सरकार के सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में आज परिवहन भवन में एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। 

 

समझौते पत्र पर हस्ताक्षर के बाद हाथ मिलाते अधिकारी

 

यह समझौता जम्मू और कश्मीर राज्य में श्रीनगर-लेह क्षेत्र में जोजिला नहर के निर्माण से संबंधित है।

 

समारोह का दृश्य

 

इन समझौते पत्रों पर NHIDCL के कार्यकारी निदेशक संजीव मलिक और ITNL के प्रबंध निदेशक के. रामचंद्र ने हस्ताक्षर किये। 

Published : 
  • 24 January 2018, 8:37 PM IST