Raebareli Crime: जमीन के लालच में दी थी मां ने बेटे की हत्या की सुपारी

रायबरेली के थाना गुरुबख्शगंज में युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी मां व अन्य रिश्ते दारों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

रायबरेली: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए  मां बेटी समेत दामाद को किया गिरफ़्तार, पिता की मौत के बाद बेटी के नाम संपत्ति जाने पर मां के साथ मारपीट करता था बेटा, मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर मुजरा पोरई गांव का था जहां 17 मार्च को थाना सुरेंद्र यादव उर्फ लाला का शव चन्दई रघुनाथ पुर चौराहा के पास बाग में पड़ा मिला था मिला था।पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की मां राजकुमारी ने अपने दामाद बृजेश यादव और बेटी सचिन के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या की साजिश रची थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने हरिश्चन्द्र नामक एक व्यक्ति को 50,000 रुपये में अपने बेटे की हत्या करने के लिए तैयार किया था। इसके बाद हरिश्चंद्र सुरेंद्र यादव को अपने साथ मोटरसाइकिल से बाग में ले गया और जमकर शराब पिलाई जब सुरेंद्र यादव नशे में हो गया तो बाग में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया पुलिस ने राजकुमारी, बृजेश यादव और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हरिश्चन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार किया है।

पुलिस की जांच में मृतक सुरेन्द्र उर्फ उर्फ लाला पुत्र स्व० रामबहादुर निवासी ग्राम रामनगर मजरे पोरई थाना गुरुबवशगंज रायबरेली की षडयंत्र रचकर हत्या कर शव को झुपाने में अभियुक्तगण 1. बूजेश यादव पुत्र स्व० जगन्नाथ (मृतक का बहनोई) 2. राजकु‌मारी पत्नी स्व० राम बहादुर (मृतक की मां) 3. सचिन पत्नी बृजेश यादव (मृतक की बहन) 4. हरिश्चन्द्र पुत्र रामलखन रायबरेली का नाम प्रकाश में आया।

बुधवार को थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा वांछित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. बृजेश यादव 2. राजकुमारी 3. सचिन उपरोक्त को थाना गुरुबवशगंज क्षेत्र के रायबरेली रोड पर स्थित रामनगर मोड नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्त हरिश्चन्द्र उपरोक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Published : 
  • 19 March 2025, 8:35 PM IST