Most Thriller Movie: ये हैं भारत की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म, जिसे अकेले में नहीं देख सकेंगे आप
यदि आपने ये फिल्म नहीं देखी तो आपने अब तक कुछ नहीं देखा है। आज हम आपको भारत की टॉप थ्रिलर फिल्म की लिस्ट देने वाले हैं, जिसे आप जरूर देंखे। लिस्ट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः इंडिया में ज्यादातर लोग फिल्म देखने के शौकिन होते हैं, जो हर न्यू फिल्म रिलीज होने पर थिएटर पहुंच जाते हैं। यदि आप भी इस लिस्ट में शामिल है तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज हम आपको भारत के बेस्ट थ्रिलर फिल्म के बारे में बताएंगे, जो आपने शायद अब तक देखी नहीं होगी। बता दें कि इस फिल्म को आप अकेले में देखने से डर सकते हो।
यदि आप भी उस मूवी लिस्ट को देखना चाहते हैं, तो खबर को अंत तक जरूर पढ़ें और इन फिल्म को जरूर देंखे।
यह भी पढ़ें |
एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे किंग खान
मोस्ट अवेडेट थ्रिलर फिल्म
1. शाखाहारीः दिमाग हिलाने वाली फिल्म 'शाखाहारी' प्राइम वीडियो पर गदर काट रही है। अगर थ्रिलर और संस्पेंड से भरी फिल्म देखना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट होने वाली है। यह फिल्म कुछ निर्दोष लोगों के जीवन पर आधारित है जिसमें उनका जीवन अप्रत्याशित परिस्थितियों में उलझने लगता है और वे स्वयं को एक हत्या के रहस्य में फंसा हुआ पाते हैं।
2. गरुड़ गमन वृषभ वाहनः जी5 पर मौजूद फिल्म 'गरुड़ गमन वृषभ वाहन' देख आप हैरान हो जाएंगे। जिसमें बचपन के दोस्त शिवा और हरि, बड़े होकर तटीय शहर मंगलुरु में दो सबसे खूंखार गैंगस्टर बन जाते हैं। हालाँकि, लालच और राजनीति से उनकी दोस्ती का परीक्षण होता है। यह फिल्म आपको अंदर से हिलाकर रख देगी।
3. कांताराः बता दें कि 'कांतारा' फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आप बार-बार देखने वाले हैं। कांतारा 2022 में रिलीज़ हुई एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जो कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में स्थित है और भूत-कला उत्सव और प्रकृति के प्रति सम्मान जैसे विषयों पर आधारित है। यह फिल्म हिंदी भाषा में भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
Bollywood News: फिल्म 'मॉम' के सीक्वल में नज़र आएगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, बोनी कपूर ने किया इसका खुलासा
4. केस ऑफ कोंडानाः सोच में डाल देने वाली फिल्म 'केस ऑफ कोंडाना' प्राइम वीडियो पर मौजूद है। जिसे देखने से आपका मन नहीं भरेगा। यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। भारतीय कन्नड़ भाषा की थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विजय राघवेंद्र और भावना मेनन मुख्य भूमिका में हैं।
5. रंगनायकीः 'रंगनायकी' फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई मोस्ट थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता, आरोपी के खिलाफ अदालत में मुकदमा लड़ती है। वह इस घटना से खुद को प्रभावित होने से बचाती है और सामाजिक कलंक का भी सामना करती है। यह फिल्म आपको जी5 में देखने को मिल जाएगी।