ज्यादातर किसान इस कारण से करते है खुदकुशी, पढ़ें खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

लोकायुक्त न्यायमूर्ति वी एम कनाडे ने एक अनधिकृत साहूकार के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में खुदकुशी करने वाले अधिकतर किसानों का ऐसे साहूकारों ने उत्पीड़न किया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: लोकायुक्त न्यायमूर्ति वी एम कनाडे ने एक अनधिकृत साहूकार के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में खुदकुशी करने वाले अधिकतर किसानों का ऐसे साहूकारों ने उत्पीड़न किया था।

न्यायमूर्ति कनाडे ने कहा कि महाराष्ट्र में अनेक अनधिकृत साहूकार हैं, जो किसानों और अन्य लोगों को कर्ज देने के बाद उनका उत्पीड़न करते हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या और इस बाबत राज्य सरकार की कार्रवाई को लेकर जांच करानी होगी।

न्यायमूर्ति कनाडे इलाके में कथित रूप से अवैध तरीके से ब्याज पर पैसा देने का कारोबार करने के मामले में सुनील पाटिल नामक व्यक्ति के खिलाफ नंदूरबार की एक नागरिक की शिकायत पर सुनवाई कर रहे थे।

फरियादी ने दावा किया कि उन्होंने और उनके पति ने साहूकार से कर्ज लिया था और ब्याज समेत चुकता कर दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायत के मुताबिक पाटिल और पांच अन्य लोग पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

इस मामले में अगली सुनवाई 20 जून को होगी।










संबंधित समाचार