Sarkari Jobs: भारतीय डाक में 10 हजार से ज्यादा बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन करने का तरीका

डीएन ब्यूरो

अगर आपने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। भारतीय डाक ने निकाली है एक साथ 10066 वैकेंसी। आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

भारतीय डाक में बंपर वैकेंसी
भारतीय डाक में बंपर वैकेंसी


नई दिल्ली: भारत के अलग-अलग राज्यों में भारतीय डाक ने बंपर वैकेंसी निकाली है। एक साथ असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब के लिए अलग-अलग आवेदन मांगे गए हैं। यहां जानें आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियां।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

महत्वपूर्ण तारीख- 
आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अगस्त, 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 4 सितंबर, 2019

वैकेंसी डिटेल-
कुल ग्रामीण डाक सेवा वैकेंसी- 10066 पद

असम- 919 पद

बिहार- 1063 पद

गुजरात- 2510 पद

कर्नाटक- 2637 पद

केरल- 2086 पद

पंजाब- 851 पद

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

योग्यता-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। कक्षा 10वीं में अंग्रेजी और गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन करना भी जरूरी है। साथ ही साथ उम्मीदवार किसी एक ऐसी रीजनल भाषा का अध्यन भी जरूरी। 

आनेदन के लिए उम्र-
18 साल से लेकर 40 साल तक 

आवेदन की आखिरी तिथि- 4 सितंबर 2019

चयन-
इस पद पर चयन के लिए एक ऑटोमेटिक मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। इसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-
भारतीय डाक के ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।










संबंधित समाचार