Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति के बारे में, 24 घंटे में 20 हजार से अधिक मामले दर्ज

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 20]139 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज (फाइल फोटो )
कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 20]139 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 199 करोड़ 27 लाख 27 हजार 559 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 13,44,714 लोगों को कोविड टीके लगाये गये।

इस दौरान 3 लाख 94 हजार 774 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया है और इसी के साथ देश में अब तक कुल 86.81 करोड़ लोगों के कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में कोविड-19 से 16,482 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिससे अब यह संख्या बढ़कर 4,30,28,356 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गयी है। इस दौरान 3,619 सक्रिय मामले बढ़कर 1,36,076 हो गए। देश में दैनिक संक्रमण दर 5.1 प्रतिशत, सक्रिय दर 0.31 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.49 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत हो गयी है। (वार्ता) 
 










संबंधित समाचार