मोदी ने ड्रेसिंग रूम जा कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिलने के बाद निराशा में डूबे भारतीय खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में जा कर हौसला बढ़ाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री ने शमी को लगाया गले
प्रधानमंत्री ने शमी को लगाया गले


अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिलने के बाद निराशा में डूबे भारतीय खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में जा कर हौसला बढ़ाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां खेले गये फाइनल मैच को देखने के लिए मोदी यहां पहुंचे थे।

भारत के 240 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए।

विश्व कप में लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में हार के बाद भारत के कई खिलाड़ियों की आंखे नम दिखी।

भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताये पल को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया।

शमी ने मोदी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे।’’

इस तस्वीर में शमी का सिर मोदी के कंधे पर है और प्रधानमंत्री उनका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।

जडेजा ने मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन लोगों के समर्थन से हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।’’

मोदी ने इससे पहले भारतीय टीम की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को लिखा, ‘‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आप बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई।’’

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल था तो वहीं मजबूत मानसिकता वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दिल भी इस हार से टूटा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हार के बाद अपनी भावनाओं का इजहार किया।

अय्यर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारा दिल टूट गया है, हम अब भी उस निराशा से बाहर नहीं निकल पाये हैं। इससे उबरने में अभी और समय लगेगा।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा पहला विश्व कप एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। शुरुआत से अंत तक हमारा समर्थन करने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड), टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ, मेरे साथियों और आप सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अद्भुत अभियान के लिए बधाई।’’

गिल ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर लिखा,‘‘ कल के मैच के बाद लगभग 16 घंटे हो गये लेकिन अभी भी उतना ही दर्द हो रहा है जितना पिछली रात हुआ था। कभी-कभी अपना सब कुछ दे देना पर्याप्त नहीं होता। हम अपने अंतिम लक्ष्य से पीछे रह गए लेकिन इस यात्रा में हर कदम हमारी टीम की भावना और समर्पण का प्रमाण रहा है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे अविश्वसनीय प्रशंसकों के लिए, हमारे उतार-चढ़ाव में आपका अटूट समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह अंत नहीं है, यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम जीत नहीं जाते। जय हिंद।’’

शमी ने एक और पोस्ट में लिखा, ‘‘ आप कुछ मैच जीतते हैं, कुछ हारते हैं। हमारे लिये इसे पचा पाना मुश्किल है लेकिन हमें अपना हौसला बनाये रखना होगा।’’

भारत की 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अश्विन ने लिखा, ‘‘ कल रात दिल बहुत बुरी तरह टूटा। टीम में हर किसी के लिए यह यादगार अभियान रहा। कोहली, शमी, रोहित और बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा, ‘‘  आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज ‘ऑस्ट्रेलिया’ की सराहना किए बिना नहीं रह सकता। उन्होंने कल मैदान पर जो किया वह अविश्वसनीय था। उन्हें छठी विश्व कप जीत पर बधाई।’’










संबंधित समाचार