Modi Cabinet Oath Ceremony: प्रधानमंत्री के बाद मोदी कैबिनेट की शपथ, जानिये नये मंत्रिमंडल की खास बातें
आज यानी रविवार को राष्ट्रपति भवन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनकी नई कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। राजनाथ सिहं, अमित शाह, शिवराज सिंह, नितिन गडकरी समेत कई केबिनेट मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी के साथ देशभर के तकरीबन 72 से ज्यादा मंत्री भी शपथ लेंगे।
इसमें कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। कई बड़े चेहरों को बाहर रखा गया है तो कई नई चेहरों को मौका मिला है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में कला , उद्योग, साहित्य और खेल जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इनमें सर्वाधिक मंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार कोटे के हैं। इसके अलावा कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्रप्रदेश को भी कैबिनेट में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलने जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
18th Lok Sabha Session: पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों ने ली सांसद की शपथ, जानिए बड़े अपडेट
सूत्रों के हवाले से भाजपा गृह, रक्षा, वित्त, विदेश समेत कुछ प्रमुख व भारी भरकम मंत्रालय अपने पास रख सकती है जबकि अन्य मंत्रालयों के मंत्री पदों पर एनडीए के सहयोगी दलों के नेता काबिज हो सकते हैं।
मोदी कैबिनेट 3.0 में केबिनेट मंत्री की शपथ लेते अमित शाह
मोदी कैबिनेट 3.0 में 72 मंत्री शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की नई कैबिनेट में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।
मोदी कैबिनेट में अब तक शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची-
नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
राजनाथ सिंह
अमित शाह
जैपी नड्डा
नीतिन गडकरी
पीयूष गोयल
निर्मला सीतरमण
एस जयशंकर प्रसाद
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
सर्वानंद सोनावाल
ललन सिंह
वीरेन्द्र कुनार
मनोहर लाल खट्टर
धर्मेंद्र प्रधान
प्रह्लाद जोशी
जीतनराम मांझी
राममनोहर नायडू
गिरिराज सिंह
अश्विनी वैष्णव
ज्योतिरादित्या माधवराव सिंधिया
गजेंद्र सिंह शेखावत
अन्नपूर्णा देवी
किरन रिजजू
हरदीप सिंह पुरी
डॉ. मनसुख मंडाविया
जी किशन रेड्डी
चिराग पासवान
सीआर पाटिल
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री
राव इंद्रजीत सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
प्रतापराव गणपतराव जाधव
जयंत चौधरी
पंकज चौधरी
रामदास अट्ठावले
अनुप्रिया पटेल
बी सोमन्ना
चन्द्रशेखर पेम्मासानी
एस सिंह बघेल
शोभा करांदलाजे
डीएल वर्मा
कीर्तीवर्धन
नित्यानंद राय
सुरेश गोपी
अजय टम्टा
नित्यानंद राय
बंडी संजय कुमार
कमलेश पासवान
संजय सेठ
रवनीत सिंह बिट्टू
दुर्गादास उइके
रक्षा खड़से
भागीरथ चौधरी
रक्षा खड़से
सुकांता मजूमदार
सावित्री ठाकुर
तोखन साहू
तोखन साहू
राजभूषण चौधरी
भूपति श्रीनिवास शर्मा
हर्ष मल्होत्रा
नीमूबेन बमभानिया
मुरलीधर मोहोल
जार्ज कूरियन
पवित्रा मार्गेरिया
कैबिनेट में विभिन्न सामाजिक समूहों से नेतृत्व मिला है. 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक जिसमें रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं जो मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे हैं।
कैबिनेट में 11 एनडीए सहयोगी मंत्री भी हैं।
कैबिनेट में शामिल 43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 केंद्र सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं।
इनमें कई पूर्व सीएम, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।