Mithun Chakraborty: सोशल मीडिया पर वायरल हुई मिथुन चक्रवर्ती की अस्पताल वाली तस्वीर, बेड पर दिखे बेहोश, जानिये पूरा मामला

बॉलीवुड डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मिथुन की इस तस्वीर देखने के बाद फैंस बहुत ही परेशान हैं। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2022, 7:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर से सुर्खियों में है।  दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में मिथुन अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो के वायरल होने के बाद से ही एक्टर सभी फैंस परेशान है और उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

वायरल फोटो में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बिस्तर पर सोते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के वायरल होने के बाद मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अब एक्टर की हेल्थ के बारे में जानकारी दी। मिमोह ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को किडनी के स्टोन की समस्या थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब मिथुन की सेहत बिल्कुल ठीक है और उन्हें बेंगलुरु के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी मिल चुका है। अब मिथुन बिल्कुल फिट और फाइन हैं। 

हाल ही में मिथुन को इस साल की हिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था। इस फिल्म  में उन्होंने अनुपम खेर,  दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर के साथ स्क्रीन शेयर किया। ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है।

Published : 
  • 2 May 2022, 7:18 PM IST