Women’s Premier League: मिताली राज का बड़ा बयान, जानिये महिला प्रीमियर लीग से टीम के बाहर होने पर क्या कहा

गुजरात जाइंट्स की मेंटोर मिताली राज और मुख्य कोच रशेल हैंस ने टीम के महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्रमुख खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा ।

Updated : 21 March 2023, 12:56 PM IST
google-preferred

मुंबई: गुजरात जाइंट्स की मेंटोर मिताली राज और मुख्य कोच रशेल हैंस ने टीम के महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्रमुख खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कप्तान और आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पहले ही दिन चोटिल हो गई और बाकी मैच नहीं खेल सकी ।

मिताली ने कहा ,‘‘ हमारी टीम अच्छी थी लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरू में गंवा दिया जिससे टीम संयोजन बिगड़ गया । इसके बावजूद टीम ने जीत की ललक दिखाई ।’’

अपने आखिरी मैच में यूपी वारियर्स से हारकर गुजरात जाइंट्स बाहर हो गई ।

वहीं हैंस ने कहा ,‘‘ इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा । हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया । हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जायेंगे ।’’

Published : 
  • 21 March 2023, 12:56 PM IST

Related News

No related posts found.