फतेहपुर में मिली बिहार की गुमशुदा महिला, जानिये कैसे बिछुड़ी अपनो से

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अन्नदाता किसान यूनियन की महिला टीम ने बिहार की गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को सौंपा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: बिहार के मुंगेर जनपद के मुंगेर कोतवाली निवासी नीलू देवी पुत्री नारायण मण्डल विगत 02 फरवरी  2024 से गायब हो गई थी, जिसे परिजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन वे गुमशुदा महिला को खोजने में विफल रहे। 

यह भी पढ़ें: रेडियो क्लब की कवायद लाई रंग, 15 साल बाद राजस्थान में मिली बंगाल से लापता महिला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला के न मिलने पर परिजनों ने 06 फरवरी को मुंगेर कोतवाली में सूचना देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

जानकारी के अनुसार गुमशुदा महिला वहां से किसी तरह  मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में पहुँच गई। वहीं फतेहपुर जिले की अन्नदाता किसान यूनियन की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीती सिंह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए अपनी महिल मण्डल के साथ गई थी।

यह भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान में मिली 

प्रीती सिंह दर्शन के दौरान अर्धविक्षिप्त अवस्था में नीलू देवी को देख कर मानवीय नजरिये से अपने साथ फतेहपुर ले आई। 
प्रीती सिंह ने बताया कि मेरी टीम ने मानवता के नाते उसकी सेवा करना अपनी जिम्मेदारी समझी और उसे भोजन कराया और फिर अपने साथ फतेहपुर ले आई। बाद में उसका ईलाज कराया गया, जब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई तब उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई गई। 

समाज सेवक प्रीती सिंह ने बताया कि जानकारी सही पाये जाने पर परिजनों को सूचना भेजी गयी। सूचना पाकर महिला के परिजन फतेहपुर पहुंचे। 

प्रीती सिंह के मुताबिक कि वे गुमशुदा महिला को मां वीणा देवी, पिता नारायण मण्डल, पुत्र रविदेव व पति राधेश्याम के सुपुर्द कर बहुत खुश हूँ। और पीड़ित महिला भी परिवार को पाकर बहुत खुश है।










संबंधित समाचार