Bhilwara: जमीन हड़पने के लिए दबंगों ने बुजुर्ग महिला को बताया डायन, महिला ने पुलिस से लगाई गुहार
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में एक महिला को कुछ दबंगों ने डायन घोषित करके परेशान कर दिया है। दबंगो ने महिला को पानी भरने और कहीं आने-जाने से भी मना कर दिया है। परेशान महिला ने मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में एक बुजुर्ग महिला को कुछ दबंगों ने इस कदर परेशान कर दिया है कि उसे पुलिस उपाधीक्षक से न्याय की गुहार लगानी पड़ी है। गांव के ही कुछ दबंगों ने महिला को डायन घोषित करके उसका जीना मुश्किल कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Bhilwara: महिला-पुरुष ने नकली सिल्लियां देकर दुकानदारों से ठगे सोने-चांदी के गहने, CCTV में कैद हुई घटना
रूपतलाई निवासी सायर कंवर पत्नी स्व. नारायण सिंह राजपूत उम्र 75 वर्ष को गांव के कुछ दबंगों ने डायन घोषित करके गांव में पानी भरने से और कहीं आने-जाने से भी मना कर दिया है। इतना ही नहीं महिला के घर पर आने वाले लोगों के पर पाबन्दी लगाकर जुर्माना लगाने की घोषणा कर दी है। महिला ने पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास यादव को रिपोर्ट देकर बताया कि गांव रूपतलाई के कुछ दबंग लोगों ने उसकी जमीन और जायदाद पर कब्जा कर लिया है। उस महिला को गांव में डायन बताकर बच्चों को खा जाने वाली बताकर गांव और समाज में बदनाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Bhilwara: दो दिन बाद चट्टानों के बीच मिला युवक का शव, लोगों के बीच मची सनसनी
महिला के पति की मृत्यु 8 अगस्त को हुई थी, जिसरी घर में शोक सभा बैठाई गई थी। उन दबंगो ने मारपीट कर उसे भी जबरदस्ती हटवा दिया। महिला को हर जगह आने जाने से मना किया गया है। मंगलवार को दबंग जबरदस्ती घर में घुस कर उसके साथ मार-पीट करने लगे। महिला सायर कंवर ने पुलिस उपाधीक्षक यादव से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। इस पर पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास यादव ने मांडलगढ़ सीआई सीपी यादव को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।