UP News: 5 किलो गेहूं चोरी पर 3 बच्चों के साथ हैवानियत, जानें क्या-क्या हुआ

यूपी के बहराइच में तीन बच्चों को बदमाशों ने तालीबानी सजा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 10 October 2024, 5:05 PM IST
google-preferred

बहराइच: यूपी के बहराइच (Bahraich) जिले में तीन नाबालिग बच्चों के मुंह पर कालिख पोतकर दुर्व्यवहार किया गया। चोरी के आरोप में इन तीनों बच्चों का सिर मुंडवाया गया। चेहरे पर कालिख पोतकर घुमाया गया। जानकारी के मुताबिक 5 किलो गेहूं चोरी करने के आरोप में गांव के दंबंगों ने बच्चों को ये तालिबानी सजा दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला नानपारा (Nanpara) कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव का है। दंबंगों की इस हरकत के बाद पास की बस्तियों के लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना के बाद नाबालिग बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। 

बच्चों का सिर मुंडवाया
पुलिस ने तीनों दंबगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चोरी के आरोप में बच्चों के साथ मारपीट की गई। फिर तीनों नाबालिगों का सिर मुंडवाकर "मैं चोर हूं" लिख दिया। इसके बाद बच्चों के मुंह पर कालिख पोतकर उनके हाथ बांधकर पूरे गांव में घुमाया।

 

Published : 
  • 10 October 2024, 5:05 PM IST

Advertisement
Advertisement