मिर्जापुर: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, एक युवक की मौत होने के साथ 5 गंभीर घायल....जाने पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर में आधा दर्जन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, एक ही मौत होने के साथ 5 हुए गंभीर घायल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत मडगुडा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी गंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे बारिश होने पर वहीं रुक गए इसी दौरान हो गया हादसा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत मडगुडा गांव निवासी एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग समेत तीन लोग झुलसे, भैंस की मौत, महिला की हालत गंभीर
घटना के संबंध में बताया गया कि यह सभी लोग कल शाम से मछली पकड़ने के लिए गंगा नदी की तरफ गए थे देर रात बारिश होने लगी तो सभी वहीं अपने आप को बारिश से बचने के लिए पानी के तिरपाल के अंदर लेट गए इसी दौरान आकाश से बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से धर्मेंद्र निषाद गंभीर जबकि पांच अन्य लोग मामले रूप से घायल हो गए।
रात्रि में ही सभी को इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने धर्मेंद्र निषाद को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका ने कहा, पीड़ित परिवारों को कांग्रेस देगी 10 लाख रुपए मुआवजा
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि विंध्याचल थाना क्षेत्र में घटना घटी है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकि पांच का इलाज किया जा रहा है।