मिर्जापुर: जन्मोत्सव पर मौत, भाई ने ही कर डाली भाई की निर्मम हत्या, जानिए पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद ने एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहा मामूली बात को लेकर भाई ने ही कर दी अपने भाई की नर्मम हत्या। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए

Updated : 1 April 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में डीजे तेज आवाज ने बजाने से मना करने पर एक भाई ने अपने ही भाई की अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरी घटना मिर्जापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा मोहल्ले का है। डीजे को तेज आवाज में बजाने पर मना करने गए एक भाई की दूसरे भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

मृतक विष्णु सोनकर के भाई राम बाबू के घर पर बच्चे के बरही यानी जन्मोत्सव मनाया जा रहा था।

डीजे की तेज आवाज होने के कारण ने मृतक भाई विष्णु ने अपने भाई राम बाबू को उसके घर जाकर डीजे की आवाज कम करने को कहा तो आरोपी भाई ने अपने भाई को अपने साथियों के साथ मिलकर पिटना शूरू कर दिया। 

विष्णु अपने घर वापस आया तो देर रात उसको खून की उल्टी होने लगी। परिवार वाले उसको अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थे कि इस दौरान विष्णु की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के तहरीर पर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने बताया कि जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा था मृतक को भाई ने कार्यक्रम में बुलाया नहीं था। इस बात से वह नाराज था।जन्मोत्सव कार्यक्रम में इसी को लेकर विवाद हो गया था। जो इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 1 April 2024, 5:57 PM IST

Advertisement
Advertisement