यूपी के मंत्री कड़ाके की ठंड में क्यों उतरे सड़कों पर

उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मंगलवार को मकर संक्रांति की रात को कड़ाके की ठंड में सड़कों पर उतरे। पढ़िये डाइनामाइट न्यू़ज की रिपोर्ट

Updated : 15 January 2025, 2:29 PM IST
google-preferred

रायबरेली: भीषण ठंड में सड़कों पर उतरे यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किये। ठंड से बचाने के लिये उन्होंने कई जरूरतमंदो को कंबलें दीं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिनेश प्रताप सिंह मंगलवार की रात मकर संक्रांति पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच पहुंचे।

दिनेश प्रताप सिंह ने शहर के सुपर मार्केट रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सुपरमार्केट में कड़ाके की ठंड  में ठिठुर रहे लगभग 200 गरीबों को कंबल दिया।

यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का दिन पुण्य अर्जित करने का दिन है। उन्होंने कहा कि वे समाज के सभी सक्षम लोगों से आह्वान करते हैं के सभी लोग यथाशक्ति दिन गरीबों की मदद करें।