Photo Of Frozen Egg, Noodles: आपने पहले कभी देखा नहीं होगा ऐसा अद्भुत नजारा, हवा में ही जम गये अंडे और नूडल्स, देखे वायरल तस्वीर
दुनियाभर के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं कहीं-कहीं तो इतनी भयंकर ठंड है कि हाथ-पैर तक जमते हुए महसूस होते हैं। वहीं इस शहर में इतनी भंयकर ठंड है कि तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से अंडा और नूडल्स हवा में जम गए हैं।