Maharajganj: राशन किट ना मिलने पर भड़के प्रवासी मजदूर, ब्लॉक पर किया हंगामा

सरकार द्वारा मुफ्त मिलने वाले राशन किट न मिलने से नाराज मजदूरों ने परेशान होकर सिसवा ब्लॉक पर जाकर हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 16 July 2020, 6:39 PM IST
google-preferred

महराजगंजः एक तरफ जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा मुफ्त मिलने वाले राशन किट न मिलने से नाराज मजदूरों ने परेशान होकर सिसवा ब्लॉक पर जाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एडीओ पंचायत ने लोगों को आश्वासन दिलाया की जल्द से जल्द उन्हें राशन किट वितरित कर दिया जाएगा। तब जाकर मजदूरों ने हंगामा शांत किया।

यह भी पढ़ें: यूपी के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, जानिये.. कब होंगी परीक्षाएं

गुरुवार को करीब 10 बजे सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा लोहेपार में गैरप्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा मिलने वाला मुफ्त राशन किट नहीं मिलने से नाराज दर्जनों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने सिसवा ब्लॉक परिसर में पहुचकर हंगामा शुरू कर दिया। वही सूचना पर पहुंचे एडीओ पंचायत रामनाथ ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।

इस मामले में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों का कहना है कि अभी तक उन्हें सरकार द्वारा फ्रि मिलने वाला राशन किट नहीं मिला। जिससे उन्हें बहुत दिक्कतें हो रही हैं। 

Published : 
  • 16 July 2020, 6:39 PM IST

Advertisement
Advertisement