Twitter ने लांच किया ये नया फीचर, अब यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधा

डीएन ब्यूरो

माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटविर्किंग साइट ट्विटर एक नया फीचर लेकर आया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये ट्विटर के इस फीचर के बारे में

ट्विटर ने की नये फीचर की घोषणा
ट्विटर ने की नये फीचर की घोषणा


नई दिल्ली: विश्व की प्रतिष्ठित माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर  (Twitter) समय-समय पर यूजर्स के लिये नये-नये प्रयोग करता रहता है और इनके जरिये नया इंप्रूवमेंट लाता रहता है। इसी क्रम में ट्विटर ने एक और इंप्रूवमेंट किया है, जिसे आप नया फीचर कहा जा सकता है। 

ट्विटर का यह नया फीचर यूजर द्वारा शेयर की जाने वाली फोटोज से जुड़ा है। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरें फीड में देखने पर अक्सर आधी दिखती हैं और इन तस्वीरों को पूरा देखने के लिए उन्हें क्लिक करना पड़ता है।

लेकिन ट्विटर ने नये इंप्रूवमेंट के जरिये फीड पर ही तस्वीरों को पूरा देखा जा सकेगा। इसके साथ ही अब यह नये फीचर से अब 4K फोटोज भी ट्विटर पर अपलोड की जा सकेगी और उस रिज्योलुशन में डाउनलोड कर सकते हैं।
 










संबंधित समाचार