मर्सिडीज बेंज भारत में एक साल में पेश कर सकती है चार इलेक्ट्रिक वाहन
जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में अगले 8-12 महीने में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख (ओवरसीज) मैथायस लुएर्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में अगले 8-12 महीने में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख (ओवरसीज) मैथायस लुएर्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी को उम्मीद है कि 2027 तक भारत में अपनी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 25 प्रतिशत रहेगा।
यह भी पढ़ें |
लक्जरी कार मर्सिडीज बेंज की बिक्री को लेकर बड़ा अपडेट, डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के वाहनों का दबदबा
लुएर्स ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हम भारतीय बाजार में हमारे ईक्यूएस और ईक्यूबी जैसे मॉडलों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल रही प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं। हम चार और वाहन पेश करने जा रहे हैं।”
कंपनी भारतीय बाजार में इस समय चार ईवी मॉडलों- ईक्यूएस, ईक्यूबी, ईक्यूसी और ईक्यूएस एएमजी की बिक्री कर रही है।
यह भी पढ़ें |
BMW: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2023 में की रिकॉर्ड बिक्री, कितनी कार और मोटरसाइकिल बिकीं, पढ़ें पूरी खबर