असम में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य गिरफ्तार

असम के गुवाहाटी में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य को राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 6:40 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी:  असम के गुवाहाटी में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य को राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और सोमवार रात गुवाहाटी में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से अमीरुद्दीन अहमद को पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने कहा,'' अहमद उर्फ सुनील उर्फ सूर्जया 2009 में संगठन में शामिल हुआ था और वर्तमान में कछार क्षेत्र में एक आयोजक के साथ-साथ डिब्रूगढ़ के पर्यवेक्षक के रूप में काम कर रहा था।''

वह बराक घाटी के विभिन्न आदिवासी-बहुल इलाकों में डेरा डाले हुआ था और संगठनात्मक गतिविधियों पर काम कर रहा था।

प्रवक्ता ने कहा, 'उसकी पत्नी निर्मला बिस्वास उर्फ ​​सीमा उर्फ ​​शुभ्रा भी भाकपा (माओवादी) की वरिष्ठ पदाधिकारी हैं और पश्चिम बंगाल से काम कर रही है।'

उन्होंने कहा कि एसटीएफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

No related posts found.