Weather Update: कहीं बरस सकते हैं मेघा, तो कहीं येलो अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में मौसम का ताजा हाल
देश में बदल रहे मौसम के कारण कई इलाकों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। कई राज्यों और जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानें आपके राज्य में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्लीः कई दिनों से तेज धूप, हवा के बाद कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं पर हल्की बारिश ने दस्तक दे दी है, तो कहीं पर बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के और बारिश की आशंका जताई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिन बने रहने की संभावना है।
चंडीगढ़ में पिछले कुछ घंटों में आंधी के साथ आई बारिश के बाद पारे में कुछ गिरावट दर्ज की गई लेकिन आज अधिकतम पारा थोड़ा बढ़ा है और आगे पारा चढ़ने के आसार हैं। उत्तराखंड में तेजी से मौसम बदल रहा है। मौसम के करवट लेने के बाद चारधाम समेत अधिक ऊंचाई वाली चोटियों को हिमपात दर्ज हुआ है जबकि मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी है।
वहीं इस वक्त दिल्लीवासियों को गर्मी से किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में लू चलने की संभावना है। 11 और 12 अप्रैल के आसपास दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 तक पहुंचने के साथ ही लू चलने की संभावना है।