CEC Appointment: नये मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर बोली कांग्रेस- CJI को भी चयन में किया जाये शामिल
देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से ठीक पहले कांग्रेस का बड़ा सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरा अपडेट

नई दिल्ली: देश मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) का कार्यकाल कल मंगलवार को खत्म होने वाला है। अब देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से पहले कांग्रेस ने सरकार की मौजूदा चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार को देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहलु गांधी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में जानिये कब डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी और देश के ये दिग्गज
नये सीईसी की नियुक्ति पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता की और सीआईसी चयन की सरकार की मौजूदा प्रक्रिया पर सवाल उठाये।
देश के प्रमुख विधिवेत्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर संतुलित, पारदर्शी और लोकहितकारी फैसला होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि नये सीईसी के चयन में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को भी शामिल किया जाना चाहिये।
यह भी पढ़ें |
Auto Expo 2025 का आगाज, जानिये 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' की खास बातें
जानकारी के मुताबिक देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त के पद के लिये सरकार के पास कई नाम हैं। लेकिन चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि सुखबीर सिंह संधू का नाम भी इसमें है। ये दोनों फिलहाल चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति मई 2022 में हुई थी। मौजूदा CEC राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है।