मेरठ: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना सरूरपुर ने चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को 130 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 23 January 2019, 6:33 PM IST
google-preferred

अमेठी: पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब थाना सरूरपुर पुलिस चैकिंग कर रही थी। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना सरूरपुर ने चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को 130 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर मौका पाकर भागने में सफल रहा। 

यह भी पढ़ें: मेरठ: पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे गये, तमंचा बरामद
फरार अरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। थाना सरूरपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि उनकी टीम  गोटका इंटर कॉलेज के पास तैनात थी जहां उन्हें दो लोग एक आयशर केंटर ले जाते दिखे। टीम को शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो केंटर से कुल 130 पेटी अवैध शराब बरामद हई। इनमें 85 पेटी अरूणाचल मार्का व 45 पेटी देशी सन्तरा मार्का की थी।

यह भी पढ़ें: मेरठ: बच्चों के यौन शोषण से जुड़े अपराधों पर रचित पुस्तक का विमोचन
पुलिस ने पकड़े गए तस्कर अशोक पुत्र मीर सिंह निवासी सरधना के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

Published : 
  • 23 January 2019, 6:33 PM IST

Advertisement
Advertisement