मेरठ: नर्सिंग छात्र का अपहरण, हाईवे पर मिली बाइक और चप्पल

मेरठ के सदर बाजार से एक नर्सिंग छात्र का अपहरण हो गया है। उसकी बुलेट और चप्पल इंचौली में मिली है। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 3:18 PM IST
google-preferred

मेरठ: (Meerut) बाइक रिपेयर कराने के लिए सोतीगंज (Soniganj) में आया नर्सिंग का छात्र (Nursing Student) अगवा (Kidnapp) हो गया। उसकी बुलेट (Bike) और चप्पल इंचौली में मवाना हाईवे (Highway) पर फिटकरी पुल के पास मिली है। सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छात्र की बरामदगी में लगी हुई है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने छात्र की बरामदगी की मांग करते एसपी सिटी से मुलाकात की। उनका कहना है कि छात्र को अगवा किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मवाना का रहने वाला आहद सैफी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। शनिवार को आहद अपनी बुलेट की रिपेयरिंग कराने के लिए सोतीगंज बाजार में आया था। उसके बाद आहद का मोबाइल बंद हो गया। उसका कोई पता नहीं चला।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी बुलेट

परिवार के लोगों ने सदर बाजार पुलिस को मामले की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि आहद पहले सदर बाजार में बुलेट पर सवार होकर घूमता दिखाई दे रहा है। उसके बाद सोतीगंज में बुलेट को रिपेयर कराया। मिस्त्री का कहना है कि उसके मोबाइल चार से पांच प्रतिशत चार्ज था। इसलिए वह मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाया। उसके बाद सदर बाजार क्षेत्र में ही मोबाइल बंद हो गया। स्वजन के काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिला।

सुबह लावारिस मिली बुलेट

रविवार की सुबह लावारिस हालत में आहद की बुलेट इंचौली के मवाना हाईवे पर फिटकरी पुल के पास मिली है। बुलेट के पास आहद के चप्पल भी मिले है। क्राइमसीन से माना जा रहा है कि किसी ने आहद को हाईवे से अगवा किया है। फिलहाल सदर बाजार थाने में आहद के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदर बाजार और इंचौली पुलिस आहद की तलाश कर रही है, जहां बुलेट खड़ी थी। पुलिस ने उक्त स्थान पर चल रहे मोबाइल टॉवरों को बीटीएस उठाया है।

किसान यूनियन मिले एसपी से 

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मिलकर आहद की बरामदगी की मांग की है। एसपी सिटी ने बताया कि आहद की तलाश को पुलिस की तीन टीमें काम कर रही है। उसके मोबाइल की सीडीआर और सीसीटीवी से जांच कर अगवा की जानकारी जुटाई जा रही है।