रक्षाबंधन के लिए सजा राखियों का बाजार,चीनी राखियां गायब, भारतीय राखियों की भारी मांग
पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की त्योहारों पर ‘वोकल फॉर लॉकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की अपील का असर धरातल पर नजर आ रहा है। उत्तर भारत के सबसे बड़े थोक बाजार, सदर बाजार में इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर चीन निर्मित राखियां नदारद हैं और सिर्फ भारतीय राखियों की ही भरमार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर