Gurugram: सदर बाजार में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते का छापा, एनसीईआरटी की नकली किताबें जब्त, दुकदारों में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम के सदर बाजार में शनिवार को छह से अधिक किताबों की दुकानों पर मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते की छापेमारी के बाद एनसीईआरटी की नकली पाठ्यपुस्तकें बड़ी संख्या में जब्त की गईं।

गुरुगरम के सदर बाजार में छापेमारी
गुरुगरम के सदर बाजार में छापेमारी


गुरुग्राम: गुरुग्राम के सदर बाजार में शनिवार को छह से अधिक किताबों की दुकानों पर मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते की छापेमारी के बाद एनसीईआरटी की नकली पाठ्यपुस्तकें बड़ी संख्या में जब्त की गईं।

पुलिस को मौके पर बुलाया गया और शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Crime News: गुरुग्राम में चौक के पास मांस की दुकान पर कुछ लोगों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

छापेमारी दल के साथ गए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के अधिकारी अमिताभ कुमार के अनुसार, पिछले कई दिनों से एनसीईआरटी के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि परिषद द्वारा स्कूलों को भेजी जा रही किताबों में कुछ विषयों में अंतर है।

शिकायत के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के अधिकारियों से बात की।

यह भी पढ़ें | संसद सुरक्षा चूक मामला: दिल्ली पुलिस आरोपियों को इंडिया गेट, सदर बाजार ले गई

कुमार ने कहा, “इसके बाद मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और किताबों की दुकानों की निगरानी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते और एनसीईआरटी की टीमों ने अलग-अलग दुकानों से किताबें भी खरीदी हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद टीम ने शनिवार को छापा मारकर परिषद द्वारा जारी नहीं की गई एनसीईआरटी की कथित किताबों को जब्त कर लिया।”










संबंधित समाचार