मेरठ: जानलेवा अवैध संबंध.. गुस्साये पति ने की पत्नी की हत्या

मेरठ के काजीपुर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें फिर आगे क्या हुआ…

Updated : 10 October 2018, 5:47 PM IST
google-preferred

मेरठ: खैरखदा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को मंगलावार देर रात लाठी डंडों से सिर पर वार कर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: मेरठ: पुलिस की सरपस्ती में होटल मेट्रो रीजेंसी में बड़े स्तर पर चलने वाले जुए का पर्दाफाश, 20 गिरफ्तार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध था जिसकी वजह से उनका अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इसी बात से तंग आकर पति ने लाठी डंडों से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें: मेरठ: छेड़छाड़ का विरोध करने पर झुलसी छात्रा ने अस्पताल में दम तोड़ा

मृतिक महिला का नाम सुमन है और उसके पति का नाम  ईश्वर है जो कि हत्यारोपी है।

Published : 
  • 10 October 2018, 5:47 PM IST

Related News

No related posts found.